रांची, जून 22 -- खूंटी, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा के तत्वावधान में रविवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत कुल 251 पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सुशीला जैन ने किया। इस अवसर पर मंच के सक्रिय सदस्य प्रवीण जैन द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर पौधे लगाए गए। पर्यावरण संयोजिका रिंकू जैन, प्रियंका जैन एवं काजल जगनानी ने जानकारी दी कि संस्था का उद्देश्य हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण को संरक्षित करना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसकी शुरुआत रविवार को हुई। प्रवीण जैन द्वारा न सिर्फ पौधे उपलब्ध कराए गए, बल्कि उनके संरक्षण हेतु खाद, पानी और जाली की भी समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अंकित जैन, पूर्व...