रांची, मई 24 -- खूंटी, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा द्वारा रविवार को स्थानीय राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष अंकित जैन ने खूंटी के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है। यह जानकारी मंच के रक्तदान संयोजक विशाल जैन एवं अखिल सरावगी ने देते हुए बताया कि विगत कुछ वर्षों से मारवाड़ी युवा मंच द्वारा खूंटी जिले में तीन-चार माह के अंतराल में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे आम लोगों के बीच रक्तदान को लेकर जागरुकता बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...