रांची, अक्टूबर 3 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती गुरुवार को खूंटी जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह उपायुक्त आर. रॉनिटा के नेतृत्व में अधिकारियों का दल दतिया स्थित गांधी चौक पहुंचा, जहां महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर पंचायत खूंटी की ओर से इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे भारत का सपना देखा था जो आजाद, स्वच्छ और विकसित हो। उनके जीवन मूल्यों और सिद्धांतों को अपनाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और जीवन में स्वच्छता को आदत बनाने का आग्रह कि...