जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) झारखंड राज्य समिति ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खूंटी में राज्य स्तरीय सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य अतिथि फादर बिशु बेंजामिन, अधिवक्ता असित कुमार पात्र, शिक्षक रवि, शिवा नायक, केंद्रीय परिषद सदस्य शमसुल आलम, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमंत बारीक, प्रदेश अध्यक्ष समर महतो और प्रदेश सचिव सोहन महतो मौजूद थे। एआईडीएसओ केंद्रीय परिषद के इंटरनेशनल अफेयर सेक्रेटरी मणिशंकर पटनायक ने बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और आदर्शों की प्रासंगिकता बताई। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का सपना अब भी अधूरा है और समाज में शोषण जारी है। जिस तरह उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए महाजन...