रांची, दिसम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। भारतीय संविधान के निर्माता व भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस रविवार को भाजपा एससी मोर्चा, खूंटी जिला समिति द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री लखिंदर नायक ने की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर संबोधित करते हुए लखिंदर नायक ने कहा कि यह अत्यंत खेद का विषय है कि अब तक खूंटी नगर समेत पूरे जिले में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं हो सकी है। उन्होंने नगर पंचायत खूंटी के प्रशासक से शीघ्र पहल कर प्रतिमा निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की। वहीं मुनु स्वांसी ने कहा कि बाबा साहेब ने दलित, शोषित, आदिवासी और पिछड़े वर्गो...