रांची, जून 18 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गृह विभाग के तत्वावधान में बुधवार को बिरसा कॉलेज खूंटी में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं एवं आश्रितों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल एसपी गुप्ता, सहायक निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय ने की। सम्मेलन में सैनिकों की पेंशन, पारिवारिक एवं भूमि संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला सैनिक कार्यालय के कर्मचारी देवेंद्र नाग और गौतम कुमार महतो ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। सम्मेलन के दौरान ऑर्किड अस्पताल, रांची और आईआरआईएस अस्पताल की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक खूंटी के शाखा प्रबंधक समेत अन्य बैंक प्रतिनिधियों ने पेंशन एवं वित्तीय सेवाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का समापन...