रांची, जून 19 -- खूंटी, संवाददाता। मौसम विभाग द्वारा झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए खूंटी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एसडीएम दीपेश कुमारी ने बुधवार को बताया कि जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। पंचायती स्तर पर प्रशासनिक निगरानी तेज: एसडीएम ने बताया कि जिले के सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य ग्रामस्तरीय पदाधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्हें किसी भी प्रकार की अनहोनी या आपदा की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी आपात स्थिति की जानकारी तत्का...