रांची, अक्टूबर 31 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2025-26 के सफल आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिले के सभी विद्यालयों की सूची प्रस्तुत की गई और वर्ष 2024-25 के परीक्षा केंद्रों की सूची का भी अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र ऐसे विद्यालयों में निर्धारित किए जाएं, जहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। समिति ने न...