रांची, मई 25 -- खूंटी संवाददाता। थाना क्षेत्र के पीढ़ीटोली निवासी बैंक अधिकारी के घर से जेवरात चुराने के आरोपी घरेलू नौकर मनीष कुमार राय को पुलिस रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी अड़की के सेरेंगहातू (वर्तमान पता बड़ाइकटोली) निवासी है। पुलिस ने उसके पास से कान का टॉप्स, सोना-चांदी रखनेवाला डिब्बा, दुकान का बिल जब्त किया है। एसडीपीओ वरुण रजक ने रविवार को खूंटी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बैंक अधिकारी आशीष कुमार ने 23 मई को जेवरात चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस आशीष के घर के नौकर मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने जेवरात चुराने की बाद उसे शहर के कर्रा रोड स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में बेचने की बात स्वीकार की। एसडीपीओ ने बताया कि बैंक अधिकारी के घर में चोरी की घटना तीन मई को हुई थी, प...