रांची, मार्च 21 -- 20 मार्च खूंटी 13 पी तोरपा में बारिश का नजारा खूंटी में बारिश से राहत, तापमान में गिरावट खूंटी, हिन्दुस्तान टीम। जिले भर में गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। शाम के समय तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई, जिससे कुछ देर के लिए छोटे आकार के ओले भी गिरे, लेकिन बाद में ओलावृष्टि बंद हो गई। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे ठंडक का अहसास होने लगा। बारिश का असर बाजारों में भी दिखा, जहां सड़कों पर लोगों की संख्या कम हो गई और दुकानदारों ने जल्द ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। तोरपा और आसपास के इलाकों में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे मुख्य चौक और सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया, चार बजे के बाद गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई,...