रांची, सितम्बर 8 -- खूंटी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आजाद रोड में बाइक सवार दो अपराधी एमआर एंड कंपनी अपर बाजार रांची के कर्मी से 72 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के संबंध में कर्मचारी अशोक कुमार सिन्हा ने सदर थाना खूंटी में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना सोमवार को दिन के 3:30 बजे की है। पीड़ित ने बताया कि वह खूंटी के व्यापारियों से तगादा कर रांची लौट रहा था, फैंसी होलसेल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधी 72 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर शिवाजी चौक की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी ...