रांची, अगस्त 2 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के रांची-खूंटी रोड स्थित मसाला चौक में शनिवार को पहली बार जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी सोनी द्वारा फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खूंटी के वेडिंग फोटोग्राफर और सिनेमैटोग्राफरों ने भाग लिया। वर्कशॉप में सोनी कैमरा से जुड़ी नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गई, साथ ही फील्ड वर्क के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर सोनी के मेंटोर नूर आलम, एरिया सेल्स मैनेजर सरफराज अहमद, और सेल्स ऑफिसर अमित कुमार मौजूद रहे। स्थानीय फोटोग्राफरों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...