रांची, जुलाई 30 -- खूंटी, संवाददाता। बुधवार को प्रखंड कार्यालय खूंटी में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एवं प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और विद्यालय स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में निर्देश दिया गया कि रसोइया सह संयोजिका का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन बनाना सुनिश्चित किया जाए। बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच, अलबेंडाज़ॉल और आयरन की गोली वितरण पर भी विशेष जोर दिया गया। बीडीओ ने कहा कि मिड-डे मील बच्चों को निर्धारित मेनू के अनुसार ही मिले और अच्छादन 75% से कम नहीं हो। विद्यालय परिसरों की सफाई, किचन गार्डेन का निर्माण, बच्चों की व्यक्तिगत स...