रांची, नवम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय खूंटी के परिसर में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने की। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में खूंटी प्रखंड के सभी 10 संकुल के विजेता और उपविजेता टीमों की रसोइयों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के बाद उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय, खूंटी को प्रथम स्थान और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, खूंटी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को आगामी जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय मध्याह्न भोजन को निर्धारित मेन्यू के अनुसार नियमित रूप स...