रांची, अगस्त 14 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024-25 के भुगतान हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा एवं अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रों द्वारा भरे गए कुल 3975 आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। इनमें से 3847 आवेदन झारखंड राज्य के छात्रों के थे, जबकि 128 आवेदन खूंटी जिले के वे छात्र थे जो अन्य राज्यों में अध्ययनरत हैं। समिति ने सभी आवेदनों को अनुमोदित किया। अनुमोदन के बाद उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर शैक्षणिक सहायता प्राप्त हो सके और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। बैठक में परियोजना निदे...