रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, प्रतिनिधि। कुपोषण के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त आर. रॉनिटा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 17 सितंबर से 22 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को पोषण माह के तहत संतुलित आहार, स्वच्छता, एनीमिया निवारण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देगा। उपायुक्त ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित रथ ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण मुक्त जिले के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, आईटीडीए परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...