रांची, दिसम्बर 26 -- खूंटी, संवाददाता। राज्य में पेसा कानून नियमावली को मंजूरी दिए जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर झामुमो खूंटी जिला समिति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इसे आदिवासी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद ने कहा कि पेसा कानून की नियमावली लागू होने से ग्राम सभाओं को वास्तविक अधिकार और शक्ति प्राप्त होगी। इससे जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों के पारंपरिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी तथा स्थानीय विकास में उनकी निर्णायक भूमिका मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी हितों की रक्षा और संवैधानिक अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। झामुमो जिला सम...