रांची, मई 10 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज खूंटी के मुंडारी विभाग में शनिवार को पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन और समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभाग के एमए और बीए के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो. जीके कीड़ो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी अंतर्निहित क्षमताओं, हुनर और रचनात्मक गुणों को पहचानने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ये प्रतिभाएं न केवल आत्मसंतोष का माध्यम बन सकती हैं, बल्कि इन्हें रोजगार का रूप देकर आत्मनिर्भरता भी हासिल की जा सकती है। मौके पर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने पेंटिंग की ऐतिहासिक परंपरा और मृदभांडों की सांस्कृतिक महत्...