रांची, जुलाई 10 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में तोरपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कोचे मुंडा बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचे और वहां मौजूद सभी पुजारियों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की संस्कृति गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित रही है। जीवन में गुरु का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। गुरु से ही शिक्षा, संस्कार और जीवन में मार्गदर्शन प्राप्त होता है। पूर्व विधायक ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति और जीवन की सार्थकता संभव नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति क...