रांची, अगस्त 16 -- खूंटी, संवाददाता। अमिताभ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर खूंटी डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन एवं सचिव अवधेश कश्यप द्वारा अमिताभ चौधरी के द्वारा झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचाने एवं क्रिकेट के क्षेत्र में झारखंड को नयी पहचान दिलाने में किए गए कार्यों की जानकारी खिलाड़ियों को दी। मौके पर खूंटी डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, सतीश शर्मा अजीत जायसवाल प्रवीण कुमार दीपक तिग्गा जगन्नाथ मुंडा श्याम सुंदर कच्छप देवा हस्सा, चैतन्य गंझू, उमाकांत मुंडा, अभिषेक सहदेव, आदित्य कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...