रांची, नवम्बर 17 -- खूंटी, संवाददाता। खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग और उपायुक्त खूंटी के निर्देश पर सोमवार को नगर भवन में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार उपस्थित रहे। तोरपा, रनियां और कर्रा के प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वैज्ञानिक भंडारण और संचालन प्रक्रिया की दी गई जानकारी: सेमिनार में सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों, झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रतिनिधियों तथा पीडीएस विक्रेताओं को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत वैज्ञानिक भंडारण एवं रख-रखाव की विस्तृत जानकारी दी गई। खाद्यान्न की सुरक्षा, गुणवत्ता नियंत्रण, स्टॉक प्रबंधन, रिकॉर्ड संधार...