रांची, अगस्त 24 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा वाहिनी फाउंडेशन के तत्वावधान में खूंटी में पहली बार 27 से 31 अगस्त तक गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि गणेश महोत्सव का आयोजन खूंटी शहर के बाजार टांड़ खूंटी में किया जाएगा। गणेश महोत्सव के दौरान 27 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रातः 10.30 बजे से गणेश पूजन और संध्या 6.30 बजे महा आरती और भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। एक सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। फाउंडेशन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गणेश महोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भाग्य बनें और महोत्सव की शोभा बढायें। इधर, गणेश महोत्सव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसके लिए कुशल कारीगरों द्वारा पंडाल निर्माण भी किया जा रहा है। इधर, शहर के बेलाहाथी रोड़ स्थित सुरेश...