रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। ऑपरेशन स्माइल के तत्वावधान में इंगा हेल्थ फाउंडेशन की सहायता से अल्मा मेटर संस्था ने खूंटी में कटे ओठ एवं तालु से पीड़ित शिशुओं और सभी उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया। शिविर में इंडिया हेल्थ फाउंडेशन के प्रतिनिधि शिवम विश्वास ने पांच लाभुकों की प्रारंभिक जांच की। सभी लाभुकों को आगे की चिकित्सा के लिए चयनित किया गया है। इन्हें 21 सितंबर को हजारीबाग स्थित क्षितिज अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन होगा। आयोजकों ने बताया कि यह पहल जन्मजात विकृतियों से पीड़ित लोगों को नया जीवन देने की दिशा में अहम कदम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अल्मा मेटर संस्था के भूपेंद्र कंसारी, श्याम कुमार और साइना नाज़ सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...