रांची, अप्रैल 28 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के महादेव टोली में रविवार सुबह नाबालिग छात्र कुणाल नायक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिव नायक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसडीपीओ वरुण रजक ने इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि घटना के गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने विभिन्न इलाकों में गहन छापेमारी अभियान चलाया और रविवार शाम को महादेव टोली निवासी 22 वर्षीय शिव नायक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा...