रांची, जून 11 -- खूंटी, संवाददाता। आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान वर्ष 2028-29 तक चलेगा। इस अभियान के तहत आदिवासी बहुल इलाकों में सड़क, जल, स्वास्थ्य, दूरसंचार, बिजली, आवास, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सहित 40 से अधिक योजनाओं से ग्रामीणों को आच्छादित किया जाएगा। बुधवार को समाहरणालय स्थित विकास भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्याम नारायण राम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना को जिले के 403 ऐसे गांवों में चलाया जाएगा, जहां जनजातीय आबादी 50 प्रतिशत या 500 से कम है। डीडीसी ने बताया कि अभियान के तहत जिले...