रांची, मई 14 -- खूंटी, संवाददाता। जनजातीय समुदायों के समग्र विकास और उनके सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ बुधवार को खूंटी जिले में हुआ। इस योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर समेकित जनजातीय विकास अभिकरण (आईटीडीए), खूंटी के तत्वावधान में समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्याम नारायण राम, आईटीडीए निदेशक आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की। इस दौरान जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनजातीय गौरव का प्रतीक है यह अभियान: डीडीसी श्याम नारायण राम ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्र खूंटी के लिए ...