रांची, जुलाई 16 -- खूंटी, प्रतिनिधि। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा गुरुवार को खूंटी शहर के नगर भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना है। यह मेला युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। रोजगार मेले में 21 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया भाग: रोजगार मेले में कुल 21 कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों द्वारा कुल 2683 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की गई। उप विकास आयुक्त ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अ...