रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को शहर के विभिन्न होटलों, मिठाई दुकानों और बेकरी प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) की टीम भी मौजूद रही। टीम ने शहर के डाकबंगला रोड स्थित एक बेकरी से 256 पैकेट एक्सपायरी डेट पार हो चुके खाद्य पदार्थ जब्त किए और अग्रतर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी। निरीक्षण के क्रम में टीम ने शहर के प्रमुख होटलों और मिठाई दुकानों में रखे रसगुल्ला, लड्डू, पेड़ा, पनीर, मसाले और अन्य खाद्य सामग्री के कुल 59 सैंपल की जांच की। जांच के दौरान कई स्थानों पर मिलावटी सामग्री मिलने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मौके पर ही संबंध...