रांची, अप्रैल 12 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी रायफल शूटिंग क्लब के तत्वावधान में हेल्थ क्लब परिसर में आयोजित तीसरा चार दिवसीय खूंटी रायफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप शनिवार से प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब के सचिव अनुज कुमार और कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने निशाना लगाकर किया। उद्घाटन अवसर पर सचिव अनुज कुमार ने कहा कि रायफल और पिस्टल शूटिंग युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय होता खेल बन गया है। ओलंपिक में भारतीय शूटरों की सफलता इस खेल की संभावनाओं को दर्शाती है। कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि शूटिंग खिलाड़ियों में एकाग्रता, अनुशासन और मानसिक संतुलन जैसे गुणों को विकसित करता है। उन्होंने खूंटी के खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके लिए मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास करने और प्रतियो...