रांची, मई 9 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराडीह गांव में डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। शुक्रवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुरहू पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पतराडीह निवासी 22 वर्षीय एतवा मुंडू उर्फ लोर सिंह उर्फ बट्टू, बुरुमा गांव निवासी 25 वर्षीय एरनियुस ओड़ेया, केवड़ा गांव का 20 वर्षीय गनसा हस्सा पूर्ति उर्फ सेगा और अड़की थाना क्षेत्र के लोंगा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रवीण मुंडू उर्फ टकलू शामिल हैं। इन सभी को गुरुवार को छापेमारी कर पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में मुख्य आरोपी एतवा मुंडू ने स्वीकार किया कि उसकी आठ-नौ माह की बच्ची बार-बार बीमार पड़ ...