रांची, जून 13 -- खूंटी संवाददाता। खूटी-तमाड़ मुख्य पथ पर हेमरोम के पास शुक्रवार की भोर में पांच अज्ञात अपराधियों ने सीमेंट लदे ट्रक चालक से हथियार के बल पर 22 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वहीं लूटपाट का विरोध करने पर चालक की जमकर पिटाई की। घायल ट्रक चालक सुरेन्द्र कुमार बिहार के नवादा जिले का निवासी है उसे इलाज के लिए कल्याण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। वहीं पुलिस ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार, अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रक के शीशे पर पत्थर मारने से चालक घायल हो गया था। इस संबंध में पीड़ित ने अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। घात लगाकर बैठे थे पांचों अपराधी घटना के संबंध में चालक ने बताया कि वह सीमेंट लदा ट्रक लेकर सरायकेला से गुमला जा रहा था । हेमरोम के पास पांच अज्ञात अपराधी पिस्टल...