रांची, मई 9 -- खूंटी, संवाददाता। शुक्रवार को खूंटी जिले के विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश में अमन-चैन, आतंक के खात्मे और शांति बहाली की दुआ मांगी। शहर की जामा मस्जिद, मस्जिद-ए-जोहरा और मदीना मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाज के बाद देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। नमाजियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा किए गए नृशंस हमले की कड़ी निंदा की और शोक जताया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को पूरी तरह से जायज ठहराते हुए सेना और सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना की। इमाम ने दी एकता और संयम की अपील: जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मोहिबुल्लाह नदवी ने देश की सेना और शांति की कामना करते हुए विशेष दुआ की। उन्होंने कहा कि भारत एक ...