रांची, जुलाई 25 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन का संचालन केवल वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बाद ही किया जाना चाहिए। उन्होंने ओवरलोडिंग से बचने तथा भारी वाहनों में अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी। छात्रों से आग्रह किया गया कि वे स्वयं एवं अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित करें। दुर्घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस या एंबुलेंस हेल्पलाइन पर संपर्क करने का सुझा...