रांची, जुलाई 21 -- खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देशानुसार सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जीईएल इमानुएल स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत गौरव ने छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने दुर्घटना की स्थिति में पुलिस व एंबुलेंस को तुरंत सूचित करने की अपील की। रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट ने साइनेज, रोड मार्किंग, ओवरलोडिंग और मोबाइल फोन उपयोग से होने वाले खतरों की जानकारी दी। अंत में छात्रों को ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...