रांची, नवम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि ई-कल्याण पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 11,099 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद अनुमोदित किया गया है। समिति ने इन सभी आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके अलावा, पूर्व में 14,298 विद्यार्थियों के आवेदन भी मंजूर किए जा चुके हैं। इस प्रकार कुल 25,397 विद्यार्थियों के आवेदन अब तक स्वीकृत हो ...