रांची, जुलाई 1 -- खूंटी, संवाददाता। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने किया। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल है, जिसका उद्देश्य दस्त से होने वाली मौतों को रोकना और नियंत्रण करना है। विशेषकर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षित रखना इसका मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान ओआरएस और जिंक के महत्व को रेखांकित करते हुए, लोगों को इनके सही उपयोग की जानकारी देने और ओआरएस पैकेटों का घर-घर वितरण करने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम के तहत बच्चों के परिजनों को ओआरएस का घोल कैसे तैयार करें, इसकी प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो ने बताया कि यह पखवाड़ा प्री-मानसून औ...