रांची, अप्रैल 10 -- खूंटी-कर्रा, प्रतिनिधि। क्षेत्र में बीते कई दिनों से बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल थे, लेकिन गुरुवार दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली। आसमान में काले बादल छाए, तेज हवाएं चलीं और फिर झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से लोग डरे-सहमे नजर आए। बारिश के बाद कई स्थानों पर जलजमाव हो गया, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हुई। खासकर वे परिवार, जो अबुआ आवास योजना के तहत अपने पुराने घरों को तोड़कर नए मकान बना रहे हैं, अधिक प्रभावित हुए। तंबू और पाल के सहारे रह रहे इन परिवारों के लिए बारिश मुसीबत बन गई। इधर, खूंटी प्रखंड में भी गुरुवार शाम झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण बाजार भी समय से पहले बंद हो गए। ...