रांची, जून 1 -- खूंटी, संवाददाता। आगामी तीन जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग दिवस के मद्देनजर रविवार को एसएस प्लस टू आवासीय हॉकी सेंटर (बालक) और खेलो इंडिया हॉकी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में फिट इंडिया साइक्लिंग अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और व्यायाम को उनकी दिनचर्या में शामिल करना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक साइक्लिंग रैली से हुई, जो एसएस प्लस टू आवासीय हॉकी सेंटर (बालक) से प्रारंभ होकर कदमा तक लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई। इस रैली में बालक और बालिका वर्ग दोनों के हॉकी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई। खिलाड़ियों की ऊर्जा और सहभागिता ने आयोजन को सफल और प्रेरणादायी बना दिया। फिटनेस शपथ लेकर लिया व्यायाम का संकल्प: रैली के उपरांत सभी प...