रांची, मई 19 -- खूंटी, संवाददाता। भीषण गर्मी में जलमीनारों और चापाकलों के खराब होने से ग्रामीण क्षेत्रों में जलसमस्या से संबंधित हिन्दुस्तान अखबार में खबरों के प्रकाशन के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग खराब जलमीनारों और चापाकलों को दुरुस्त करने में युद्धस्तर पर जुट गया है। खूंटी प्रखंड के विरहु पंचायत अंतर्गत चिरुहातू गांव वर्षों से खराब जलमीनार एवं खराब पड़े चापाकल से संबंधित खबर 29 मार्च को प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चिरुहातू गांव में चार चापाकल, तीन जलमीनारों की जांच कर उनकी खराबी को दुरुस्त किया गया। इसके बाद गांव के 89 घरों के 550 से अधिक आबादी को सुचारू रूप से पानी मिल रहा है। 8 अप्रैल को हिन्दुस्तान में खूंटी प्रखंड के बिरहु पंचायत के बेलवादाग गांव की जल समस्या से संबंधित खबर छपी थीं। इसके बाद विभा...