रांची, दिसम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के डुगडुगिया स्थित मेसर्स नितेश शारदा क्रशर प्लांट में बुधवार की देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद लोगों को पत्र सौंपकर 20 लाख रुपये की लेवी की मांगी गई है। बताया जा रहा है कि पत्र पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के नाम से जारी किया गया है, जिसमें लेवी की राशि नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है। पत्र पर पीएलएफआई के जोनल सदस्य राजेश यादव का नाम अंकित है। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी खूंटी थाना को दी गई। इसके बाद एसडीपीओ वरुण रजक, थाना प्रभारी मोहन कुमार समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने क्रशर में कार्यरत लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है...