गढ़वा, अप्रैल 15 -- खूंटी, संवाददाता। रामनवमी महोत्सव के शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी के तत्वावधान में जिले में पहली बार मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। खूंटी क्लब सभागार में केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू एवं महामंत्री जीतेंद्र कश्यप की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व के सभी मौजूद अध्यक्ष एवं महामंत्रियों समेत जुलूस के दौरान सेवा शिविर लगाने वाले संस्था तथा विशेष सहयोग प्रदान करने वाले 50 से अधिक लोगो को चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी अमन कुमार, एसडीएम दीपेश कुमारी,एसडीपीओ वरूण रजक, प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश सिंह ने महासमिति के पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों को चुनरी एवं प्...