रांची, अगस्त 18 -- खूंटी, संवाददाता। सोयको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को रूताडीह गांव में छापेमारी कर 180 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया। पुलिस ने मौके से एक ऑल्टो कार (जेएच 01 के 3079) सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में बुटका मुंडा (कमाता, सेरेंगडीह), रामदयाल हास्सा (रूताडीह, थाना सायको) और दिनेश भेंगरा (अनिगड़ा, पीड़ीटोली, थाना खूंटी) शामिल हैं। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि सूचना मिली थी कि रूताडीह गांव से ऑल्टो कार के जरिए अवैध महुआ शराब बाहर भेजी जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद सोयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया और कार से तस्करी कर रहे तीनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं मामले: पुलिस जांच में ...