रांची, अक्टूबर 9 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार "वोट चोर गद्दी छोड़ो" अभियान के तहत बुधवार को खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से खूंटी प्रखंड के डाडीगुटु और तिरला पंचायत के टोडंगकेल गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सांसद कालीचरण मुंडा, कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की मौजूद थे। हस्ताक्षर अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि भाजपा लगातार मतदाताओं की आवाज दबाकर सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश के तहत लोगों के वोट देने के अधिकार को छीन रही है। कांग्र...