रांची, नवम्बर 21 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क पर सिम्बूकेल गांव के पास कंटेनर और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों 40 वर्षीय विश्राम मुंडा और 20 वर्षीय वीरसिंह मुंडा की मौत हो गई। वहीं चार वर्षीय बच्ची एंजेल नाग गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। घटना शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे की है। विश्राम मुंडा, वीरसिंह मुंडा और एंजेल नाग एक बाइक से साप्ताहिक बाजार से अपने घर तिरला पंचायत के सारीदकेल लौट रहे थे। घर से मात्र 500 मीटर दूरी पर हादसे का शिकार हो गए। हादसे में विश्राम मुंडा की मौके पर मौत हो गई, जबकि वीरसिंह मुंडा को सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए खूंटी-तमाड़ पथ...