रांची, दिसम्बर 21 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी में ऑल चर्चेज यूथ कमेटी खूंटी के तत्वावधान में आयोजित ऑल चर्चेज क्रिसमस गैदरिंग में रविवार को काफी रौनक रही। इस दौरान विभिन्न ग्रुपों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। रविवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में तमाड़ के विधायक विकास कुमार मुंडा ने शिरकत की। भव्य क्रिसमस मिलन समारोह के दौरान उन्होंने मसीही समाज के साथ खुशियां साझा करते हुए प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विकास कुमार मुंडा ने क्षेत्रवासियों को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन सेवा, शांति और प्रेम का संदेश देता है। खूंटी और तमाड़ की धरती आपसी सौहार्द और भाईचारे की प्रतीक रही है, जिसे सभी को मिलकर और सुदृढ़ करना चाहिए। विधायक न...