रांची, अप्रैल 30 -- खूंटी, संवाददाता। देशभर में गरीबों को 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना खूंटी जिले में भी धीरे-धीरे जमीनी स्तर पर प्रभावी होती दिख रही है। हालांकि अब भी बड़ी संख्या में पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। जिले में कुल 4,79,605 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। परंतु अब तक केवल 2,81,385 लोगों के कार्ड ही बन पाए हैं। यानी 1,98,220 पात्र लोगों का कार्ड अब तक नहीं बन सका है। इस वजह से वे अब भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। छह अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज, दूसरे नंबर पर खूंटी: खूंटी जिले में इस योजना के तहत सदर अस्पताल सहित पांच सीएचसी और एक निजी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच जिले...