रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृज नन्दन प्रसाद ने शुक्रवार को खूंटी का दौरा किया। उनके आगमन पर उपायुक्त आर रॉनिटा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। दौरे के दौरान संयुक्त सचिव ने सदर प्रखंड के तिरला और मुरहू प्रखंड के बांदे में आदि सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, बीडीओ ज्योति कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। संयुक्त सचिव ने अधिकारियों संग बैठक कर अभियान के सफल संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के 403 आदिवासी बहुल गांवों में ये सेवा केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों में ग्राम प्रभारी, आदि सहयोगी, सीएसओ, एनजीओ और स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्य ग्राम...