रांची, मई 4 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के आजाद रोड स्थित महादेव मंडा मंदिर के पास खेत में बने अर्द्धनिर्मित डोभा में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर एक बजे की है। मृतकों की पहचान आजाद रोड निवासी कांग्रेस नेता मो मन्नान अंसारी का पोता रजा मुराद के 11 वर्षीय पुत्र अब्दुल समद रजा और सब्बन अंसारी के आठ वर्षीय पुत्र मो हमजा अंसारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल समद रजा रविवार को दिन के साढ़े 11 बजे अपने चार दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था। खेलते-खेलते सभी बच्चे महादेव मंडा मंदिर के पास स्थित खेत में बने अर्द्धनिर्मित डोभा पर पहुंच गए और नहाने के लिए अब्दुल समद और मो हमजा पानी में उतर गए, जबकि अन्य दो बच्चे बाहर बैठे थे। नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा नहीं होने से दोनों बच्चे डूब गए। बाहर बैठे ...