रांची, नवम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त सात अनुकंपा मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान तीन मामलों में सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण एवं संतोषजनक पाए गए। समिति ने इन मामलों में योग्यता एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के आधार पर ग्रेड-थ्री और ग्रेड-फोर के पदों जैसे निम्नवर्गीय लिपिक और आदेशपाल नियुक्ति के लिए अनुशंसा की। वहीं, शेष चार मामलों में आवश्यक अभिलेख अधूरे पाए जाने पर संबंधित आश्रितों को दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी-सह-जिला स्थापना उप-समाहर्ता डॉ. शिशिर कुमार सिंह...