रांची, सितम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। शहर में अनाधिकृत साइन बोर्ड और काला शीशा लगे वाहनों के खिलाफ मंगलवार को खूंटी थाना पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में कई वाहनों की जांच की गई। सुबह के समय खूंटी थाना के सामने एक काले रंग की स्कॉर्पियो (जेएच 01 ईजेड 4080) को पकड़ा गया, जिस पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट संगठन के जनरल सेक्रेटरी का साइन बोर्ड लगा हुआ था। वाहन को तुरंत जब्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई। जांच में यह भी पाया गया कि वाहन में प्रतिबंधित बंपर लगे हुए थे। वाहन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फर्जी नंबर प्लेट लगी फार्च्यूनर गाड़ी को भी पकड़ा। फिलहाल इस वाहन के संबंध में भी सत्यापन कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एमवीआई मो शहनवाज ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के ...